महाराजगंज में सात परीक्षा केंद्रों का एसडीओ व एसडीपीओ ने किया निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज़ अख्तर/सिवान: आगामी 1 से 13 फरवरी तक होने वाली इंटर की परीक्षा को लेकर शुक्रवार को महाराजगंज एसडीओ डॉ रामबाबू प्रसाद एवं एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने एक फरवरी से आयोजित होने वाले इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये चार परीक्षा केंद्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. सभी ही परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिये.इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि इंटर की परीक्षा को लेकर शहर के  में स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय,सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय,गोरखसिंह कॉलेज,उमाशंकर प्रसाद उच्च विधालय, आरबीजीआर कॉलेज सहित सात परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बेंच एवं डेस्क की भी व्यवस्था कर ली गयी है . सात केंद्र पर सिर्फ छात्रा परीक्षार्थी ही होंगे .उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र के वीक्षक के अलावा तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत करने का भी आदेश केंद्राधीक्षक को दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali