महाराजगंज: इंटर परीक्षा तैयारी को ले, एसडीओ ने केंद्राधीक्षकों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज अनुमंडल के सभागार में महाराजगंज के एसडीओ रामबाबू कुमार ने इंटर परीक्षा केंद्रों पर तैयारी की समीक्षा बैठक की . महाराजगंज अनुमंडलीय शहर में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं . जहां 10 110 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे . परीक्षा दो पाली में होगी . पहली पाली में 4090 दूसरी पाली में 6020 परीक्षार्थी शामिल होंगे . परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो , परीक्षा कदाचार मुक्त हो ,इसके लिए विन्दुवार सभी सात केंद्राधीक्षकों से विचार विमर्श किया गया . एसडीओ ने साफ शब्दों में कहा सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी व वीडियोग्राफी की जद में परीक्षा होगी . किसी भी परीक्षा कक्ष से परीक्षार्थी परीक्षा में नकल करते पकड़े जाएंगे परीक्षा कक्ष के वीक्षक जिम्मेवार होंगे . कार्रवाई में किसी प्रकार की कोताही नहीं कि जाएगी . परीक्षा बोर्ड के नियम के अनुसार परीक्षार्थी को जुत्ता पहन कर परीक्षा हॉल में नहीं जाना है . केंद्र पर थ्री लेयर में जांच की बात बताई गई . पूरे परीक्षा केंद्र की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक की होगी .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कौन – कौन स्कूल / कॉलेज होंगे परीक्षा केंद्र :

  • गोरख सिंह कॉलेज
  • सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय
  • डीएवी पब्लिक स्कूल
  • आरबीजीआर महाविद्यालय
  • स्वामिकर्मदेव इंटर कॉलेज
  • एएनयूएसएस महिला महाविद्यालय
  • उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय