भोजपुरी गायक भरत शर्मा के घर की कुर्की-जब्ती, जानें क्या है मामला

0

पटना : भोजपुरी गायक सम्राट भरत शर्मा व्यास के धनबाद जिले के तालडांगा स्थित आवास की कुर्की-जब्ती की गई। उन पर इनकम टैक्स के टीडीएस घोटाले का आरोप है। गुरुवार को दंडाधिकारी तथा पुलिस की टीम दल-बल के साथ उनके तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी आवास पर पहुंची। आवास पर न तो भरत शर्मा मिले न ही उनके कोई परिजन थे। घर की रखवाली के लिए सिर्फ एक गार्ड था। दंडाधिकारी की मौजूदगी मे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई। दंडाधिकारी सह एग्यारकुंड प्रखंड के बीडीओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि घर में मामूली सामान था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चौकी, कुर्सी तथा टेबल जब्त किया गया। सामान को ट्रैक्टर में लाद कर चिरकुंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया। मालूम हो को कि इनकम टैक्स टीडीएस घोटाला में भरत शर्मा पर कई मामले धनबाद कोर्ट में चल रहे हैं। उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर इनकम टैक्स रिटर्न लेने का आरोप है। न्यायालय में आरोप की पुष्टि भी हो गई है। वर्ष 2003 में दर्ज एक मामले में वर्षों से फरार चल रहे हैं। कोर्ट की ओर से कई बार समन जारी करने के बाद भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए थे। हाजिर नहीं होने के कारण ही कोर्ट की ओर से कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया गया था। न्यायालय के आदेश के बाद चिरकुंडा पुलिस ने कार्रवाई की है।