संवेदक ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप

0
dhamki

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के दिघवलिया पंचायत के वार्ड नं 15 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रही जल नल योजना कार्य के संवेदक सह चकरी बाजार निवासी अभिमन्यु सिंह ने पंचायत मुखिया गोवर्धन बैठा व 15 नं वार्ड सदस्य मोतीजन बीबी पर दो-दो लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए डीडीसी व डीपीआरओ से लिखित शिकायत गुरुवार को की है। इस मामले में वार्ड सदस्य मोतीजन बीबी ने आरोप को निराधार बताया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed