दरौली में कार्तिक पूर्णिमा मेले पर कोरोना का साया

0
  • पंचमंदिरा घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए रस्सी व बांस बल्ला से बैरिकेडिंग की गयी है
  • सरयू के पंचमन्दिरा घाट पर उमड़ेंगे श्रद्धालु
  • असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली में प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान को ले गुरुवार से श्रद्धालु उमड़ेंगे। वहीं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक माह तक दरौली हाई स्कूल गोदाम परिसर में लगने वाला मेला नहीं लगेगा। सीओ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को घर पर हीं स्नान के लिए प्रेरित किया गया है। फिर भी दरौली के पंचमंदिरा घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए रस्सी व बांस बल्ला से बैरिकेडिंग की गयी है। साथ हीं गोताखोर व मोटरबोट की व्यवस्था की गई है। वहीं शिवाला घाट खतरनाक होने से बांस बल्ला से बंद कर दिया गया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी स्नान में घाट पर अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व व उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा। घाटों पर स्नान में शान्ति व्यवस्था के लिये काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali