कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू

0
kalash

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के बरारी गांव में शतचंडी महायज्ञ और महाकाली के अचल प्राण प्रतिष्ठा को ले वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में रविवार को हाथी-घोड़े एवं बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1551 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सानी बसंतपुर गांव स्थित मनोकामना माई के मंदिर परिसर पहुंची जहां आचार्य अर्जुन मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगाजल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ शुरू हुआ। ग्रामीण सुरेश शर्मा ने बताया कि यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें जनकपुर से आए कलाकारों द्वारा रामलीला एवं रासलीला का मंचन किया जाएगा। साथ ही अयोध्या से पधारे आचार्यों द्वारा प्रवचन किया जाएगा। कलश यात्रा में सत्येंद्र यादव, ध्रुव शर्मा, रामाशीष यादव, ददन यादव, विक्रमा यादव,दिनेश यादव, शिवनाथ शर्मा, कमलेश यादव, दारोगा यादव,प्रभुनाथ यादव, मंटू यादव, गणेश शर्मा कई गांवों के ग्रामीण शामिल थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में जीबी नगर थाना के अवर निरीक्षक शैलेंद्र राय सुरक्षा में दल बल के साथ मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali