एक दिवसीय फाइनल मैच में सिवान ने गोपालगंज को हराया

0
match jita

परवेज अख्तर/बड़हरिया(सिवान):- जिले बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के संरक्षण में चल रहे गाँधी मजहरूल हक क्रिकेट टूर्नामेंट का एक दिवसीय फाइनल मैच गोलू एकेडमी गोपालगंज और कैफ एकेडमी सिवान के बीच खेला गया।गोपालगंज के टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गोपालगंज की टीम निर्धारित 18 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 63 रन का स्कोर खड़ा किया।जवाब में खेलने उतरी कैफ एकेडमी के टीम ने 11 ओवर 4 गेंद में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया इससे पहले टूर्नामेंट का अध्यक्ष जकरिया खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उदघाटन किया। जकरिया खान ने बताया कि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पप्पू एकेडमी सिवान व कैफ़ क्रकेट एकेडमी सिवान के बीच खेला जाएगा । मौके पर नजरें इमाम खान,इश्तेयाक खान,इम्तेयाज़ खान,यूनुस अहमद, आर्यन खान , विकास कुमार , चुली खान,राजेश कुमार नामजुद्दीन खान,राजा बाबू,झुन्ना खान, टी अहमद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM