अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : चालक नागेंद्र की हत्या के बाद मैरवा धाम पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस बल प्रयोग किए जाने खिलाफ कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस कार्रवाई को पुलिस की तानाशाही एवं जनतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया गया है। राजद नेता अजय चौहान ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जिस तरह से लाठी चलाई वह लोकतंत्र पर आघात है। उन्होंने कहा कि पुलिस से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग ग्रामीण कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी की बजाय ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। वहीं राजद नेता संजय कुमार सिंह ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की। मो. इकबाल ने कहा कि पुलिस कार्रवाई तानाशाह सरकार चेहरे को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है। उधर दरौली के माले विधायक सत्यदेव राम ने भी पुलिस लाठीचार्ज पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्रवाई जन विरोधी है। उसे अपराधियों को पकड़ना चाहिए, लेकिन अपराधियों को पकड़ने की मांग करने वालों की पिटाई कर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि यह साफ हो गया कि इस सरकार मे पुलिस प्रशासन अपराधियों के पक्ष में खड़ा है। पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि ग्रामीण शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali