डायट के प्रोफेसर व लिपिक की दी गई भावनात्मक विदाई

0
diet profesor

परवेज अख्तर/सिवान : डायट में डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा डायट के सेवानिवृत्त प्रो श्रीकांत यादव व सेवानिवृत्त लिपिक को गरिमामय ढंग से विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विविध आकर्षक कार्यकम की प्रस्तुति दी गई। प्राचार्या सविता कुमारी की अध्यक्षता में डायट परिवार की ओर से प्रोफेसर व लिपिक को अंगवस्त्र आदि जीवनोपयोगी स्मृति चिह्न भेंट किया गया। विदाई समारोह पर सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान को संवारने में इन दोनों के बहुमूल्य योगदान को कदापि भुलाया नहीं जा सकता। वहीं पूर्व प्राचार्य उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि कहा कि डायट एक ऐसा ज्ञान मंच है , जहां शिक्षण गतिविधियों की प्रत्येक पहलुओं से साक्षात्कार होता है। वहीं पूर्व प्राचार्य रविंद्र प्रसाद ने कहा कि नौकरी में पदोन्नति, स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है। परंतु अपने सेवाकाल में ईमानदारी पूर्वक कार्य करनेवालों की हमेशा सराहना होती है और वे बधाई के पात्र होते है। diet ke profesor ki vidaiमौके पर पीटीसी मैरवा के मुख्य अतिथि प्राचार्य रविंद्र सिंह ने सेवानिवृत्तों के मूल्यवान लम्हों को याद करते हुए वर्तमान व्याख्याताओं व प्रशिक्षुओं को उनके जीवन शैली को आत्मसात करने के लिए प्रेरित गया । उन दोनों के कार्यकाल व मृदु व्यवहार की सराहना करते हुए प्रो हृदयानंद सिंह ने उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान प्रो यादव द्वारा द्वित्तीय वर्ष के भावी शिक्षक-शिक्षिकाओं के उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वचन दिया गया। मंच का संचालन डीएलएड द्वितीय वर्ष के मदन पंडित एवं मो आरिफ ने किया। जबकि अतिथियों का स्वागत प्रशिक्षु शिक्षक जितेंद्र कुमार, अनंत प्रसाद एवं रामाशंकर कुशवाहा ने किया। मौके पर डायट के प्रो अरविंद कुमार सिंह, पप्पू कुमार, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, पूर्ववर्त्ती छात्र राजेश कुमार, राज किशोर यादव, नागेंद्र यादव, मुकेश कुमार, रितेश कुमार आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali