गोरेयाकोठी में सिद्धार्थ के सिर में गोली मारकर हत्या

0
  • सिद्धार्थ की हत्या के साथ ही खत्म हो गया गौतम सिंह का परिवार
  • जांच को जलपुरवा पहुंची एफएसएल की टीम

परवेज़ अख्तर/सिवान:
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के जलपुरवा में शनिवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के ही गौतम सिंह के पुत्र सिद्धार्थ कुमार सिंह के रूप में हुई है। मृत युवक के सिर के अगले भाग में गोली लगी है। लोग आशंका जता रहे थे कि हत्या शनिवार रात में ही की गई है और हत्यारे ने उसे सामने से गोली मारी है। चर्चा है कि मृतक कहीं बाहर रहकर कमाता था और शनिवार देर शाम गांव आया था। उसका बैग भी घटनास्थल के पास ही मिला। लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों में चर्चा है कि जमीन के विवाद को लेकर हत्या की गई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि युवक के सिर के अगले भाग में गोली लगी है। घटनास्थल से ही प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया है। प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच में जुटी है। बाद में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया।

सिद्धार्थ की हत्या के साथ ही खत्म हो गया गौतम सिंह का परिवार:

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के जलपुरवा गांव में सिद्धार्थ की हुई हत्या के बाद गौतम सिंह के परिवार का भी एक तरह से अंत हो गया। जानकारी के अनुसार करीब 25 वर्ष पूर्व ही गौतम सिंह की भी हत्या हुई थी। बाद में उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। दोनों के इकलौता संतान सिद्धार्थ कहीं बाहर रहकर कमाता था। गांव में वह कभी-कभार ही आता था। ऐसे में ज्यादातर लोग उसे पहचानते तक नहीं थे। सूत्र बताते हैं कि परिवार में हुई घटनाओं के बाद उनलोगों ने घर भी छोड़ दिया। इधर सिद्धार्थ को जानकारी हुई कि राज्य में जमीन से जुड़े मामलों का कोई नया प्रावधान आया है। वह इसी सोच के साथ गांव आया था, लेकिन उसे क्या मालूम था कि यह उसकी अंतिम यात्रा ही साबित होगी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना था कि युवक संभवतः आत्महत्या किया है, ऐसे में लोग दबी जुबान इस बात की चर्चा शुरू कर रहे हैं कि अगर सिद्धार्थ को आत्महत्या ही करनी थी तो उसे गांव आने की क्या जरूरत पड़ी। वहीं चुनावी माहौल में उसे हथियार कहां से मिला या वह उसे कैसे लेकर गांव तक आया। वहीं गांव में सिद्धार्थ की हत्या के बाद कोई कुछ कहने से परहेज कर रहा है। दो जातियों में विवाद को भी इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

जांच को जलपुरवा पहुंची एफएसएल की टीम :

सिद्धार्थ की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सूबत इकट्ठा करने के उद्देश्य से एफएसएल टीम जलपुरवा पहुंची तथा घटनास्थल के नजदीक के कई नमूने एकत्रित की। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर आगे की करवाई में जुटी है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here