सिसवन: नोनियापट्टी मध्य विद्यालय के बच्चों ने फेंका खराब एमडीएम

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड में शिक्षा विभाग की मध्याह्न भोजन योजना को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहे हैं। कभी भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते हैं तो कभी उसकी मात्रा को लेकर। अब इसी योजना का एक और मामला सामने आया है। प्रखंड के नोनियापट्टी मध्य विद्यालय से जुड़े इस मामले में बच्चों द्वारा विद्यालय में बने मध्याह्न भोजन को खाने की बजाय र फेंक दिया गया हैं। इसके बाद से विद्यालय में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई। छात्र-छात्राओं द्वारा मिड डे मील को फेंक जाने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय परिसर में इकट्ठा हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब छात्रों से पूछा गया कि आप लोगों ने भोजन क्यों फेंका तो छात्रों ने खराब खाना बनने की बात बता कर घर चले गए तथा प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि खाना खाने लायक नहीं होगा, इसलिए छात्र फेंक कर चले गए। इसके विरोध में जब एक शिक्षक ने प्रधानाध्यापक से पूछा तो प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक आपस मे भीड़ गए। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने शिक्षक की पिटाई कर दी। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।