सिसवन: छोटू सिंह हत्याकांड के 48 घंटे बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में 26 फरवरी की रात बदमाशों ने गांव के ही भरत सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पिता ने गांव के ही सात लोगों को आरोपित किया है। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार करने में असफल रहे। हत्यारे पुलिस गिरफ्तर से दूर हैं। हालांकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन सभी आरोपित घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं। पुलिस आरोपितों तक पहुंचने के लिए आधुनिक तकनीक का भी सहारा ले रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उस व्यक्ति के जरिए नामजद आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छोटू हत्याकांड में छोटू के पड़ोसी शालिग्राम सिंह, पंकज सिंह, मृत्युंजय सिंह सहित सात लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस एफआइआर कर आरोपियों के ठिकाने के पता लगाने व उनकी गिरफ्तारी के लिए हाथ पैर चला रही है। हालांकि पुलिस को अभी विशेष सफलता हासिल नहीं हो पाई है। इसके लिए एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में सोमवार को सिसवन थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में आरोपितों तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई, लेकिन पुलिस ने उसका खुलासा नहीं किया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर पीएसआइ भरत प्रसाद ने कहा कि पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के घर में शोक का माहौल है। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए स्वजनों एवं रिश्तेदारों का आना-जाना लगा है।