सिसवन: साईंपुर में दो पक्षों के आपसी विवाद में मारपीट, 12 नामजद

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत के साईंपुर गांव में सोमवार को पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के विरुद्ध थाने में आवेदन पर प्राथमिकी कराई है। इसमें दोनों तरफ से कुल 12 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

आवेदन में एक पक्ष के विक्की कुमार साह ने गांव के हीं रामदेव साह सहित चार लोगों पर मारपीट कर बैग व सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के रामदेव साह ने गांव के ही विक्की साह सहित सात लोगों पर एकजुट होकर घर में घुसकर मारपीट करने व सोने-चांदी के आभूषण व नकद दो हजार रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।