सिसवन: उत्कृष्ट अंक से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण 29 छात्राओं को किया सम्मानित

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच चंद्रभूषण उपाध्याय के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक से उत्तीर्ण पंचायत की 29 छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद बीडीओ ने कहा कि समाज के विकास में बालिकाओं के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देना चाहिए। इन्हें शिक्षा के साथ सांस्कृतिक एवं चरित्र निर्माण पर जोर देना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने तथा जीवन में ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में बीडीओ एवं सरपंच द्वारा संयुक्त रूप से छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम समाज एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाकर उसमें निखार लाने का कार्य करता है। मंच संचालन हरिशंकर भगत एवं शिक्षक विवेकानंद पांडेय ने किया। समारोह में उपसरपंच रक्षा देवी, पैक्स अध्यक्ष पेंटर सिंह, पप्पू सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं छात्राओं को सम्मानित होने पर उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली तथा उपस्थित अन्य छात्राओं में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।