सिसवन: अरघा से होगा बाबा महेंद्र नाथ मंदिर में जलाभिषेक

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन आध्यात्मिक की उर्वर भूमि मेहंदार में इस वर्ष सावन महीने के 59 दिनों तक हर-हर महादेव के नारे गूंजेंगे, क्योंकि मनमास होने के कारण सावन महीना पूरे 59 दिनों का है। मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां हर सावन महीने में श्रावणी मेला लगता है व लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व है। लोग बेसब्री से सावन महीने का इंतजार करते हैं। खासकर शिवभक्तों में सावन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

सीओ सतीश कुमार तथा बीपीआरओ विभा कुमारी ने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण तरीके से मेला संचालन की तैयारी की जा रही है। मंदिर में प्रवेश के लिए महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार होंगे। इसके लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। श्रद्धालु अरघा के माध्यम से भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करेंगे। पंचायत सरकार भवन रामगढ़ से पूरब व विश्वकर्मा कुटी के पश्चिम वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। दो पालियों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।