सिसवन: चैनपुर बाजार में खुले में मांस-मछली की बिक्री से लोगों को परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित गोला बाजार में मांस-मछली के दुकानदार स्वच्छता के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा नियमों के विपरीत खुले में मांस-मछलियों की बिक्री की जा रही है जो कई बीमारियों का कारण साबित हो रही है। जबकि खुले में मांस मछली बेचना निषेध है, लेकिन विक्रेता नियमों को ताक पर रखकर मांस-मछली का कारोबार कर रहे हैं। सड़क किनारे मांस-मछली की बिक्री होने से आसपास गंदगी का आलम व्याप्त रहता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मांस- मछली की दुकानों के समीप से गुजरते समय निकलने वाले दुर्गंध से भी आम लोगों को काफी परेशानी होती है। जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह, मुखिया श्वेता देवी, सरपंच सरिता देवी समेत स्थानीय लोगों ने सीओ, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों से अविलंब इस पर रोक लगाने की मांग की है। सभी का कहना है कि खुले में जानवर को काटना और बेचना प्रतिबंधित है। इन नियमों को लागू करने की जिम्मेवारी प्रशासन के पास है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। यहां तक कि जो जानवर बिक रहे हैं वह स्वस्थ हैं या नहीं इसको भी देखने वाला कोई नहीं है। सीओ सतीश कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच कर ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।