सिसवन: श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर एसडीओ ने बैठक दिए कई निर्देश

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन चार जुलाई से आरंभ हो रहे श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने महेंद्रनाथ मंदिर प्रांगण में स्थानीय बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीओ ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में मेला प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर के पास वाली सड़क से पूरी तरह अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बिजली विभाग को भी दो दिनों के अंदर मेहंदार में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त कर अगली बैठक में कार्य प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस दौरान मेहंदार में श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, स्नानागार, आराम करने के लिए टेंट व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया तथा मुख्य सड़क से आने जाने वाले रास्तों में बैरिकेडिंग लगाने तथा मंदिर प्रांगण में बैरिकेडिंग लगाने, लाइटिंग, जगह-जगह ड्राप गेट बनाने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में निर्णय हुआ कि चारपहिया वाहनों से 100 रुपये, तीन पहिया वाहन से 30 रुपये, दोपहिया वाहन से 20 तथा बस से 200 रुपये मेला परिसर में आने पर वसूला जाएगा। साथ ही इस राशि को श्रद्धालुओं की व्यवस्था में खर्च किया जाएगा। बैठक में बीडीओ सूरज कुमार सिंह, बीपीआरओ विभा कुमारी, अंचल निरीक्षक अनुज कुमार, थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. यासीन अंसारी, प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं दुकानदार मौजूद थे।