सिवान: को-ऑपरेटिव बैंक में करोड़ों के घोटाला का आरोप, अध्यक्ष के CC खाता के करोड़ों रुपये ब्याज माफ

0

परवेज अख्तर/सिवान: वर्तमान अध्यक्ष रामायण चौधरी पर पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोज सिंह ने कहा कि जब वे 2014 में अध्यक्ष थे तब उन्होंने रामायण चौधरी को 25 लाख का सीसी किया था. वो सीसी बढ़ के अब करीब 7 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी हैं. वहीं 2018 तक वर्तमान अध्यक्ष रामायण चौधरी के सीसी बैंक खाता पर 39 लाख से ज्यादा का ब्याज लगा, जिसे समय समय पर बैंक द्वारा उस ब्याज को वापस भी कर दिया गया हैं. 2018 के बाद रामायण चौधरी के सीसी बैंक खाता पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लगा हुआ हैं. मनोज सिंह ने कहा कि 25 लाख का सीसी के बाद रामायण चौधरी अध्यक्ष बनने के बाद उस सीसी बैंक से करीब 7 करोड़ रुपये उठा चुके हैं और एक दिन में कभी 17 लाख तो कभी 15 लाख का निकासी किया. मनोज सिंह ने कहा कि अभी तक कुल 3 करोड़ के आस पास ब्याज होना चाहिए जो पहले 2018 में माफ हो गया. वहीं 2018 के बाद कोई ब्याज नहीं लगा. ये साफ तौर पर एक बड़ा घोटाला हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रति वर्ष 30 प्रतिशत वेतन बढ़ाने का आरोप

पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह ने वर्तमान अध्यक्ष रामायण चौधरी और उनके बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 वर्षों में प्रति वर्ष मूल वेतन का 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. मनोज सिंह ने कहा कि कही भी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी प्रति वर्ष नहीं की जाती. जैसे कोई कर्मचारी का सैलरी 10 हज़ार प्रति महीने है उस कर्मचारी की सैलरी 3 वर्ष में 22 हज़ार से ज्यादा यानी कि डबल से भी ज्यादा सैलरी 3 वर्षों में हो जाती है जो पूरी तरह से पद का दुरुपयोग हैं.