सिवान: शिक्षक के घर में भीषण चोरी, लाखों रुपए के ज्वेलरी पल्सर बाइक समेत नगदी 21 हजार ले गए चोर

0

महादेवा ओपी के महादेवा सलेमपुर मोहल्ले की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी के महादेवा सलेमपुर में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की ज्वेलरी समेत पल्सर बाइक और 21 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मंगलवार की अहले सुबह जब परिवार के सभी लोग सोकर उठे. घटना के संबंध में मकान मालिक नीरज सिन्हा ने बताया कि वे सभी रात को खाना खाने के बाद सो गए. जब सुबह उठे तो देखें कि उनके घर में चोरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस गए थे और घर में रखें एक पल्सर बाइक, 6 मोबाइल फोन, दो सोने की चैन, एक हार, चार चूड़ी, दो कान की बाली, दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, चांदी की राखी साथ में देवघर जाने के लिए 21 हज़ार रुपये रखे थे वो भी चोरों ने चुरा लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 07 26 at 8.13.26 PM

इस मामले में नीरज सिन्हा ने महादेवा ओपी थाने की पुलिस को लिखित आवेदन देखकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें चोरी गई ज्वेलरी की कीमत तकरीबन लाखों रुपए बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि जब अज्ञात चोर छत के सहारे आंगन में उतरकर बारी-बारी से मकान के सभी कमरों का तलाशी ले ले रहे उसी समय परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे. सुबह मैं जब घर के लोग जागे तब उन्हें पता चला कि उनके घर में रात में चोरी हो चुकी है। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना महादेवा ओपी थाना को दी. मौके पर पहुंची महादेवा कोई थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुटी है.

WhatsApp Image 2022 07 26 at 8.13.26 PM 1

नहीं थम रहा चोरी लूट और डकैती

WhatsApp Image 2022 07 26 at 8.13.25 PM

सीवान में इन दिनों बेखौफ बदमाश जब चाहे जिधर लूट डकैती और चोरी जैसे संगीन मामले को आसानी पूर्वक अंजाम दे रहे है. गुरुवार की रात को ही जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में मध्य रात्रि 12:00 बजे 15 की संख्या में पहुंचे हथियार लैस डकैतों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी और 50 हजार कैश की डकैती कर ली थी.