सिवान: जान जोखिम में डालकर जनसेवा करने वाले कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के आनंद नगर स्थित वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी के आवास पर रविवार को आवान इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक इरशाद अली खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित गणमान्यों ने ट्रस्ट द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी मेडिकल कैंप की सराहना की। वहीं बैठक के दौरान अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, डा. जुनैद खान एवं प्रो. हारून शैलेंद्र समेत अन्य समाजसेवियों को ट्रस्ट का सदस्य मनोनित किया गया।। इरशाद अली खान ने बताया कि कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर जनसेवा करने वाले कोरोना योद्धा को सम्मानित किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी, चिकित्सकों को बिहार के महामहिम राज्यपाल के द्वारा सम्मानित करने का कार्यक्रम होगा। बताया कि दयानंद आयुर्वेदिक कालेज द्वारा छह एंबुलेंस ट्रस्ट को उपलब्ध कराए जाने की मंजूरी दी गई है। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शहर के दो प्रमुख स्थानों पर शुद्ध शीतल जल मशीन लगाया जाएगा। प्रतिदिन लंगर चलाने एवं कोरोना के प्रति जागरूकता लाने का कार्य का कार्य किया जाएगा। अंत में ट्रस्ट के दो सदस्य, जो दिवंगत हो गए उनके प्रति श्रद्धांजलि दी गई। धन्यवाद ज्ञापन सचिव केदार प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।