सिवान: शादी की नीयत से दो छात्राओं का अपहरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में शादी की नीयत से दो नाबालिक छात्राओं का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। पहली घटना थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव से जुड़ी है, जहां 26 मई को एक नाबालिक की ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पिता ने स्थानीय थाने में अपने गांव के कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कहा है कि पुलिस से बताने पर आरोपित उसे जान से मार देने की धमकी भी दे रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर से जुड़ी है। जहां फार्म भरने गयी एक नाबालिक का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। इस मामले में नाबालिक के पिता ने ही स्थानीय थाने में गांव के ही कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बताया है कि गांव के बाहर आरोपित स्कार्पियो गाड़ी लेकर खड़े थे। उसकी पुत्री जैसे ही वहां पहुंची सभी ने बहला – फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है। घटना 11 जून की बतायी गयी है।