सिवान: बैंक लूट के दूसरे दिन भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस

0
siwan me loot

लूट के पूरे रुपए एक ही अपराधी ले जाते दिख रहा है

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के रामराज्य मोड़ के समीप स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक लूटकांड के 36 घंटे बीत गए हैं। बावजूद पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। हालांकि इस कांड से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो लूटकांड के पर्दाफाश को लेकर पहले इस तरह से कांडों से जुड़े कई लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं सीसीटीबी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। बताया गया कि फुटेज में दिख रहा है कि एक अपराधी लूट के पूरे रुपये अपने साथ लेकर जा रहा है। उसके पीठ पर बैग है जबकि हाथ में झोला है। लूटकांड को अंजाम देने के बाद एक साथ सभी निकलकर आसानी से फरार हो जाते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार लूटकांड में शामिल अपराधियों की उम्र 22 वर्ष से भी कम है। उनमें से कई ने टी शर्ट- पैंट व शर्ट पहन रखा था। फुटेज के अनुसार 10:40 बजे करीब सभी बैंक के मुख्य गेट से निकलते पाए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं एसपी

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक लूटकांड पर्दाफाश को लेकर पुलिस लगी हुई है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। लेकिन जबतक लूट के रुपए रिकवर नहीं हो जाते तबतक इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।