सिवान: समय पर पेंशन नहीं मिलने पर शिक्षक देंगे धरना

0
dharna

विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक संघ ने की हुई

परवेज अख्तर/सिवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सेवानिवृत्त शिक्षक संघ इकाई सीवान की बैठक संघ के उपाध्यक्ष प्रो. रामानंद पांडे के आवास पर हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अन्य पदाधिकारियों के निष्क्रियता के कारण किसी भी माह में समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हो पाता है. नियत समय पर पेंशन का भुगतान न होना उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना है. वहीं छठां तथा सातवें पे का अंतर राशि विश्वविद्यालय में उपलब्ध है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फिर भी उक्त राशि का भुगतान विश्वविद्यालय पदाधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के इस ढुलमुल रवैया पर सेवानिवृत्त शिक्षक संघ सीवान ने क्षेभ व्यक्त करते हुए अनुरोध किया कि पेंशन भुगतान नियमित किया जाए एवं बकाया राशि का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए. भुगतान नहीं होने की स्थिति में विश्वविद्यालय के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में प्रो. सीडी चौधरी, प्रो. रवींद्रनाथ पाठक, प्रो. ओबेदुल्ला, प्रो. उपेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.