सिवान: राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 न्यायिक बेंच करेगी मामलों का निस्तारण

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: सिविल कोर्ट सीवान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. जिसमें 10 न्यायिक बैंच मामलों का निस्तारण करेगी. प्रत्येक बेंच में 10 न्यायिक पदाधिकारी तथा सहयोगी के रूप में पैनल अधिवक्ता मौजूद रहेंगे. न्यायिक पदाधिकारियों में अपर जिला न्यायाधीश विजय कृष्णा सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इंद्राणी किशकु, एसडीजेएम हिना मुस्तफा के अलावे अवर न्यायाधीश शंभू दास, अमित कुमार पांडे, डीके राय, अरुण कुमार तिवारी,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी सावित्री, अंजलि सिन्हा, सुमन चंद्रा की उपस्थिति रहेगी. सहयोगी अधिवक्ताओं के रूप में ब्रजेश कुमार दुबे, प्रमोद रंजन, अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, राम मनोहर सिंह, पशुपति सिंह, गणेश राम, अनिल कुमार,संगीता देवी,राजकुमारी देवी की उपस्थिति रहेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

सभी मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा. सुलह योग्य सभी प्रकार के मामले जैसे फौजदारी दीवानी बिजली टेलीफोन ग्राम कचहरी के मामले पारिवारिक मामले क्लेम के मामले श्रम के मामले तथा सभी प्रकार के बैंकों के मामले भी निष्पादित किए जाएंगे. पक्षकारों की सुविधा को देखते हुए पूछताछ केंद्र भी बनाया जाएगा. प्राधिकार के सचिव आशुतोष कुमार राय एवं प्राधिकार के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा की देखरेख में मामलों का निस्तारण संध्या पांच बजे तक या उससे भी अधिक समय तक चलेगा. कई सामाजिक संस्थाएं भी पक्षकारों के सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगी. सभी न्यायिक पदाधिकारियों के सहयोग के लिए बैंक क्लर्क भी उपस्थित रहेंगे तथा लोक अदालत के पेशकार भी समय समय पर अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे.