सिवान: समारोह पूर्वक मनेगी देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती व 51वां जिला स्थापना दिवस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर उप विकास आयुक्त भूपेंंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती व 51वां जिला स्थापना दिवस समारोह मनाने को ले पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के क्रम में जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शहर के गांधी मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र स्मृति उद्यान में डा. राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर सुबह आठ बजे एवं उनके पैतृक आवास जीरादेई में स्थित प्रतिमा पर पूर्वाहन नौ बजे माल्यार्पण किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अवसर पर स्थानीय एवं अन्य कलाकारों के द्वारा अपराहन तीन बजे से गांधी मैदान परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति/उपलब्धि प्राप्त करने वाले युवक/युवतियों एवं लोगों को सम्मानित किया जाएगा। डीडीसी ने बताया कि 11 दिसंबर को जीरादेई महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास की साफ-सफाई, रंग रोगन कराने, लाईटिंग की व्यवस्था कराने, विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल अधिष्ठापित करने तथा अन्य आवश्यक कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। बैठक में अपर समाहर्त्ता जावेद अहसन अंसारी, सिविल सर्जन डा. अनिल भट्ट, अपर समाहर्त्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर शहबाज खान, नजारत उप समाहर्त्ता सहित अन्य वरीय उप समाहर्त्ता व संबंधित विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।