सिवान: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम का आयोजन

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में समय-समय पर छात्र और छात्राओं के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम कैरियर, उद्यमशीलता और इनक्यूवेशन विषय पर मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में निवेशक, उद्यमी, आईआईटी दिल्ली, आइआइएससी बैंगलोर और एफएमएस, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, एमआईटी यूएसए के पूर्व छात्र अमित कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं का मोटिवेशन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर कठिनाई को एक नई संघर्ष की शुरुआत मानना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सूर्यकांत सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं से प्रश्न भी पूछे गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान अमित कुमार ने छात्रों से उनके लक्ष्यों की महत्वपूर्णता पर बातचीत की और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से समर्थ होने की सीख दी। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों का सारांश दिया और बताया कि सफलता पाने के लिए कठिनाइयों का सामना कैसे करना चाहिए और सफलता के लिए कभी हार नहीं मानना चाहिए। प्राचार्य ने भी छात्र-छात्राओं को जीवन के महत्वपूर्ण तत्वों के बारे में जागरूक किया और उन्हें वर्तमान समय के परिवेश में इंजीनियरिंग का महत्व समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर संवारने के लिए जरूरी है कि छात्र अपनी दृढ़ सोच, योग्यता, और संघर्ष क्षमता का उपयोग करें।