सिवान: इंटर की परीक्षा में चौथे दिन 660 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सभी 36 परीक्षा केंद्रों पर संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि चौथे दिन दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। चौथे दिन दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 48 हजार 849 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 48 हजार 189 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 660 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस दौरान पहली पाली में जहां अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में इतिहास विषय की परीक्षा हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहली पाली में 344 व दूसरी पाली में 316 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित :

जानकारी के अनुसार पहली पाली में 344 तथा दूसरी पाली में 316 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह कुल 660 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। पहली पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 29 हजार 436 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन 29 हजार 92 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। इस तरह 344 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में 19 हजार 413 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन, इसमें 14 हजार 97 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। इस तरह दूसरी पाली की परीक्षा में 316 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।