सिवान: शांति भंग करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई, डीजे व आर्केस्ट्रा पर रहेगा प्रतिबंध

0

थानों में होली व शब-ए-बरात को ले शांति समिति की बैठक

परवेज अख्तर/सिवान: होली व शब-ए-बरात को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए महाराजगंज, जीबी नगर, बसंतपुर समेत अन्य थानों में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाइचारे के बीच होली एवं शब-ए-बरात मनाने की अपील की गई। साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखने की बात कही गई। पदाधिकारियों ने कहा कि शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। महाराजगंज थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डा. रवि रंजन ने की। इस मौके पर होली एंव शब-ए-बरात को सादगी पूर्ण माहौल में मनाने को कहा गया। बीडीओ ने कहा कि किसी पर्व में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। होली के दौरान शरारती तत्वों विशेष नजर रहेगी। कहीं कोई अफवाह फैलाता है तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस गश्त होते रहेगी। सभी चौंक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेगी। इस मौके पर सीओ रवींद्र राम, प्रो. सुबोध सिंह, सुप्रीया कुमारी, शक्ति शरण, पवन कुमार, श्यामदेव राय आदि उपस्थित थे। वहीं जीबी नगर थाना में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि होली और शब-ए-बरात को शांति पूर्ण माहौल में सपंन्न कराना ही बैठक का मुख्य उद्देश्य है। इसे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। कहीं शांति भंग होने की संभावना हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें। बैठक में जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, सोहैल अहमद, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार तिवारी, उदय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रहमतुल्लाह अंसारी, मुखिया संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। बसंतपुर थाने में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की तथा लोगों को होली व शब-ए-बरात शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की सलाह दी।

बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार यादव, सीओ सुनील कुमार, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, जिला पार्षद रेणु यादव, मुखिया विजय कुमार सिंह, नजीर अंसारी आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व गुरुवार को गुठनी थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, सीओ शंभूनाथ राम, नगर पंचायत चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह आदि उपस्थित थे। लकड़ी नबीगंज ओपी के उच्च विद्यालय मदारपुर किशुनपुरा में ओपी प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान आपसी भाइचारे के बीच होली एवं शब-ए-बरात बनाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय ठाकुर, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह आदि उपस्थित थे।