सिवान: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, रखी जा रही नजर

0
aachar sanhita
  • नियमों का अनुपालन कराने केे लिए इंटरनेट मीडिया पर रखी जा रही नजर
  • 31 मार्च यानी शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान
  • पांच अप्रैल को होगी वोटों की गिनती

परवेज अख्तर/सिवान: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 03 सारण स्नातक व शिक्षक निर्वाचन काे लेकर छह मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता के नियमों का सख्ती सेे पालन कराया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों एवं चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के इंटरनेट मीडिया हैंडल पर नजर रखी जा रही है। साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे बैठकों एवं गतिविधियों पर प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

48 घंटे पूर्व ही समाप्त हो जाएगा चुनावी प्रचार-प्रसार :

03 सारण स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान के दिन से 48 घंटे पहले ही चुनावी प्रचार-प्रसार थम जाएगा। निर्धारित समय सीमा के बाद अगर कोई प्रत्याशी या समर्थक प्रचार-प्रसार करते पकड़ा जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी तरह के पहल किए जा रहे हैं। बता दें कि 31 मार्च यानी शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। वहीं पांच अप्रैल को वोटों की गिनती की जाएगी।