सिवान: सेमिनार में अधिवक्ताओं को एकजुट होने का आह्वान

0

परवेज अख्तर/सिवान: अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति सिवान के तत्वावधान में अधिवक्ता संघ भवन सिवान में शनिवार को एक दिवसीय प्रमंडलीय सेमिनार का आयोजन संघ इकाई के अध्यक्ष हरिशंकर यादव की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभा का संचालन पांडेय रामेश्वरी प्रसाद व श्वेता कुमारी ने किया। प्रमंडल के विभिन्न न्यायालयों से आए हुए अधिवक्ता गण और मुख्य अतिथि उद्घाटनकर्ता और संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रांतीय महासचिव सहित आदि उपस्थित थे। इस दौरान आगंतुकों का स्वागत बुके और शाल देकर किया गया। उसके बाद अधिवक्ता गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने स्वागत भाषण दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं अधिवक्ताओं के साथ हूं और हमेशा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रयासरत रहूंगा। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद यादव ने अधिवक्ताओं को अपनी समस्याओं के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के लिए विधान परिषद का सीट रिजर्व है, उसी प्रकार अधिवक्ताओं के लिए भी विधान परिषद में सीट रिजर्व रहना चाहिए, क्योंकि विधानमंडल में ही सभी लोगों के लिए कानून बनता है और विधान मंडल में अधिवक्ताओं के लिए कोई सीट रिजर्व नहीं है, इसलिए जब तक कोई अधिवक्ता अन्य क्षेत्रों की तरह चुनाव जीत कर और विधान मंडल में नहीं जाएगा तब तक कानून अधिवक्ताओं के हित में नहीं बन पाएगी।

इस अवसर पर 50 साल के प्रैक्टिस पूरे कर लिए उन्हें अधिवक्ताओं को अधिवक्ता रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता शंभू दत्त शुक्ला, पांडेय रामेश्वरी प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद चौधरी, राजकुमारी देवी, चंद्रशेखर श्रीवास्तव आदि शामिल थे। सभा को संबोधित करने वालों में शिव कुमार यादव, रणविजय सिंह, राज किशोर यादव, जितेंद्र कुमार मिश्र, मदन राय, रमेश कुमार, राजकुमारी देवी, योगेंद्र यादव आदि शामिल थे।