सिवान: परीक्षा खत्म होने के बाद घर लौटने की होड़ में रहे परीक्षार्थी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को लेकर शुक्रवार की दोपहर में अफरातफरी का आलम रहा। परीक्षा खत्म होने के बाद घर लौटने की होड़ में परीक्षार्थियों ने ट्रेनों पर कब्जा जमा लिया। इसके चलते ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

शुक्रवार की दोपहर में प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा केंद्रों से बाहर आए परीक्षार्थियों ने सीधे जंक्शन का रूख किया। इसके कारण जंक्शन पर काफी भीड़ जाम हो गई थी। प्लेटफार्म नंबर एक पर ही सारी भीड़ थी। जैसे-जैसे ट्रेनें आती गई, परीक्षार्थी उनपर सवार हो अपने घरों की तरफ लौटते गए। सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेनों की बोगियों के भीतर बैठे हुए रेल यात्रियों को हुई।