सिवान: छोटे छोटे व्यवसायियों को दैनिक जामा योजना से जोड़े अभिकर्ता: अध्यक्ष

0

सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में दैनिक जामा अभिकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सोमवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में दैनिक जामा अभिकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस योजना की शुरुआत वर्ष 2010 में मेरे ही कार्यकाल में हुआ था. वर्तमान समय में लगभग 100 बेरोजगार व्यक्तियों को अभिकर्ता के रूप में नियुक्ति करते हुए रोजगार दिया जा रहा है.यह बैंक और सीवान जिले के लिए गौरव की बात है. बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त बैंक है तथा 106 वर्ष से सीवान जिला में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि छोटे छोटे व्यवसायियों को दैनिक जामा योजना से जोड़ा ताकि बैंक का अधिक से अधिक व्यवसाय बढ़ सके. उन्होंने संयुक्त देयता समूह का गठन को लेकर भी निर्देश दिया.

अच्छे व्यवसायियों से संपर्क स्थापित कर बैंक की शाखाओं में खाता खुलवाने को लेकर भी चर्चा की गई.खाताधारकों से वसूली की गई राशि को ससमय प्रविशिष्ट करने का बात कही गई. बताया गया कि दैनिक जामा खाताधारकों से ससमय राशि की वसूली की जाए ताकि उनके मोबाइल पर मैसेज जाए. सभी अभिकर्ताओं को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत आच्छादित करने पर भी विचार विमर्श किया गया. सभी को शाखा के द्वारा परिचय पत्र निर्गत करने पर भी चर्चा की गई. मौके पर प्रबंध निदेशक निकेश कुमार, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, वरीय प्रबंधक रणजीत सिंह, स्थापना प्रभारी दुर्गा प्रसाद वर्मा मौजूद रहे.