सिवान: 7 को होगी बुढ़िया माई की वार्षिक पूजा, तैयारी शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान से सटे पूर्वी छोर पर स्थित बुढ़िया माई की वार्षिक पूजा हर साल की भाति सात अगस्त को सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर शाम में कुंवारी कन्या भोजन के पश्चात संपन्न होगा। पूजा अर्चना निमित बैठक पृथ्वीराज सिंह के निवास स्थान पर बुढ़िया माई के मुख्य रूप से पुजारी अवकाश प्राप्त शिक्षक मोहन प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बुढ़िया माई मंदिर के पुजारी छोटू बाबा ने बताया कि सर्वप्रथम ग्यारह विद्वान आचार्य द्वारा माई की पूजा अर्चना के साथ सस्वर दुर्गा सप्तशती पाठ, महाआरती, प्रसाद वितरण कुंवारी कन्या भोजन का कार्यक्रम होगा। बैठक में वार्षिक पूजा अर्चना आयोजन में मुख्य रूप से सरदार कल्लू सिंह, प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, मन्नु सिंह, कन्हैया स्वर्णकार, सुदर्शन प्रसाद, श्यामबाबू, प्रभात कुमार, दीपक कुमार सहित कुमार राजकपूर टीपू शमिल रहे। साथ ही साथ बैठक की समाप्ति पर मुख्य पुजारी की धर्म पत्नी लाली देवी की आकस्मिक निधन पर दो मिनट का शोक व्यक्त किया गया।