सिवान: इग्नू में री-रजिस्ट्रेशन व नामांकन के लिए 10 तक कर सकेंगे आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के द्वारा जनवरी सत्र क लिए नामांकन व री-रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। छात्र निर्धारित तिथि तक आनलाइन के माध्यम से इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर नामांकन ले सकते हैं। इस संबंध में डीएवी पीजी कालेज में संचालित सेंटर के जिला समन्वयक डा. सीबी सिंह ने बताया कि जनवरी 2023 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की समय सीमा 31 जनवरी से बढ़ाकर 10 फरवरी 2023 कर दी गई है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू पंजीकरण 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट इग्नू डाट एसी डाट इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इग्नू में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहले चरण की प्रक्रिया जनवरी में और दूसरे चरण की प्रक्रिया जुलाई में होती है। इग्नू के जनवरी सत्र के रजिस्ट्रेशन फार्म दिसंबर माह में जबकि जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म मई माह में भरे जाते हैं। बताया कि नामांकन के लिए पिछली परीक्षा का अंक पत्र सहित अन्य संबंधित प्रमाणपत्र, जन्मतिथि से संबंधित कागजात, फोटो, स्कैन सिग्नेचर अनिवार्य है। नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस अनिवार्य है। बताया कि केवल एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को ही बीएजी कोर्स में नामांकन शुल्क में छूट है। साइबर चार्ज को छोड़कर एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है।