सिवान: लाभुकों को ससमय मिले विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का मिले लाभ: डीएम

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आरटीपीएस की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दाैरान बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में पाया गया की आरटीपीएस आवेदन प्राप्त करने में बड़हरिया के राछोपाली, दारौदा के रुकुंदीपुर, गोरेयाकोठी के सरारी दक्षिण, गुठनी के तरवारा खुर्द, महाराजगंज के पटेढ़ी पंचायतों की स्थिति काफी ही अच्छी है। यहां के कार्यपालक सहायकों के द्वारा संतोषजनक कार्य करने को लेकर डीएम ने बधाई दी। उन्होंंने कहा कि विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ लाभुकों को ससमय मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। लाभुकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखें। कहा कि जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के आरटीपीएस काउंटरों का संचालन नियमित रुप से समयावधि में अनिवार्यतः होना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी आरटीपीएस काउंटर ससमय खुले, आरटीपीएस से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए मामलों को त्वरित गति से निष्पादित कराएं। जिलाधिकारी द्वारा महाराजगंज के पटेढ़ी पंचायत के कार्यपालक सहायक को ससमय कार्यालय में बैठकर अपने दायित्व का निर्वाह करने और जिला स्तर पर प्रथम स्थान रखने हेतु प्रश्स्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से कार्यपालक सहायकों की समीक्षा करे। आईटी सहायक को भी निर्देश किया गया कि वे भी दैनिक कार्यो की समीक्षा करें। साथ ही कार्यपालक सहायकों को निर्देश दिया गया कि सोमवार यानी आठ मई को सभी प्रखंडों में सुचारु रूप से आरटीपीएस के माध्यम से बनाने वाले प्रमाण पत्रों को पंचायत भवन में बनवाया जाए।