सिवान: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न मुद्दोें पर हुई चर्चा

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक शहर के रामराज्य मोड़ स्थित जिला कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने की। इस दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि दिसंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक का मार्जिन मनी का आज तक भुगतान नहीं किया गया। इस कारण विक्रेता भुखमरी के कगार पर हैं। विक्रेता अपनी दुकान का ससमय किराया का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 तक का मार्जिन मनी जिला प्रबंधक को भेज दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दिसंबर 2022 के पूर्व एनएफएसए में जो विक्रेताओं का खाद्यान अवशेष भंडार में था, जिसकी राशि विक्रेताओंं द्वारा जमा कर दी गई है, उस पैसे का भी भुगतान यथाशीघ्र कराने की मांग की गई। बताया कि सभी प्रखंडों में अप्रैल माह से ही अनियमित आवंटन आ रहा है, जिसका कोई भी मापडंड नहीं है। विक्रेताओं के अनियमित आवंटन के कारण बहुत सारे उपभोक्ताओं को खाद्यान की आपूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे में आवंटन पर्याप्त करने पर समस्या का समाधान हो पाएगा। बैठक में दिलीप जायसवाल, मो. इकबाल, राजेंद्र तिवारी, राजकुमार चौधरी, विश्वजीत कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, विरेंद्र चौधरी, छबिला चौधरी, अर्जुन चौधरी, हरिनाथ प्रसाद सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे।