सिवान: भाजपा ने कराया आर्ट तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कक्षा नौ से 12वीं तक के 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखी पुस्तक “एग्जाम वारियर्स” वितरित की गई। पुस्तक में छात्र छात्राओं के लिए 28 मंत्र और अभिभावकों के लिए छह महत्वपूर्ण सुझाव बताए गए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिवान के साथ साथ बिहार के सभी जिलों में 27 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की”परीक्षा पर परिचर्चा” कार्यक्रम से पूर्व जिले के मेधावी छात्र छात्राओं के बीच आर्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 01 20 at 7.54.52 PM

प्रधानमंत्री 2018 में पहली बार छात्रों के साथ परीक्षा पर परिचर्चा किए इस साल 27 जनवरी को वह छठवीं बार देश भर के छात्र छात्राओं के साथ परीक्षा पर परिचर्चा करेंगे। इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न दिया गया। वहीं एक्सलेंट व सुपीरियर आर्ट वारियर्स को “श्रेष्ठ कला कला” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, विधायक देवेशकांत सिंह, प्रोफेसर रविंद्रनाथ पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह, नगर उपसभापति किरण गुप्ता, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार बंटी, सहित भाजपा अन्य मुख्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।