सिवान: आरपीएफ के दोनों कांस्टेबल को बुलाया गया छपरा

0

✍️परवेज अख्तर/ एडिटर इन चीफ: सिवान जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद नए आरपीएफ इंस्पेक्टर के चयन तक वाराणसी में तैनात सीनियर इंस्पेक्टर कृष्णानंद तिवारी को पोस्ट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, वे शुक्रवार को सिवान जंक्शन पहुंचे और प्रभार ग्रहण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

वहीं मामले में विभाग ने कार्रवाई करते हुए अजय कुमार यादव के साथ मौजूद हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, कांस्टेबल दुर्गेश प्रसाद को विभाग ने कार्रवाई करते हुए सिवान जंक्शन से छपरा बुला लिया है। अभी उनकी तैनाती कहां होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इधर शुक्रवार को भी आरपीएफ पोस्ट पर अधिकारियों का आना जाना लगा रहा। एक-एक पल की आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी जानकारी ले रहे थे।