सिवान: व्यवसायी दुकान के अंदर व बाहर लगाये सीसीटीवी कैमरा- डीएम

0

व्यवसायिक संघ व चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्माण का दिया गया निर्देश

परवेज अख्तर/सिवान: शुक्रवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला के व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ बैठक हुई. बैठक में उपस्थित व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष व सदस्यों ने जिला प्रशासन से अपनी समस्याओं को साझा किया. व्यवसायियों ने बताया कि नगर थाना, बड़ी मस्जिद, शांति बटवृक्ष, डीएवी मोड एवं आंदर ढ़ाला ओभरब्रीज तक शहर में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. आंद ढाला ओभरब्रीज के पास दोनों तरफ अवैध तरीके से वाहन पार्किंग किये जाने के कारण यातायात की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. जहां डीएम ने डीटीओ व मोटरयान निरीक्षक समस्या निवारण हेतु अपने स्तर से समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 12 29 at 8.28.07 PM

वहीं व्यवसायियों ने शहर के गल्ला मंड़ी में स्थापित हाईमास्ट लाईट को ठीक कराने का भी अनुरोध किया.हसनपुरा प्रखंड के व्यवसायियों ने बताया कि कपड़ा मंडी एवं उसरी बाजार में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. बडहरिया प्रखंड के व्यवसायियों ने बडहरिया में सामुदायिक शौचालय के निर्माण तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की. जहां डीएम ने शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं पदाधिकारी द्वय ने सभी व्यवसायियों को निदेश दिया कि अविलंब जिला में सभी प्रकार के व्यवसायों का संघ तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स का निर्माण कर ले. उन्होंने आगामी बैठक चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ करने की बात कही. साथ ही डीएम ने सभी व्यवसायियों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी दुकानों के आगे रात्रि में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करते हुये दुकान के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से स्थापित करें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सहित एसडीपीओ सीवान सदर फिरोज आलम, एसडीपीओ / महाराजगंज राकेश कुमार व विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित दर्जनों व्यवसायी उपस्थित रहे.