सिवान: नई नियमावली लागू कर शिक्षकों की हकमारी कर रही है सरकार

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई द्वारा नई अध्यापक नियमावली के विरोध में शहर के आंबेडकर स्मृति पार्क में शिक्षकों का धरना पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वागिंद्र नाथ पाठक ने की। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक अपने अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। इस दौरान शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि नई नियमावली लागू कर सरकार शिक्षकाें की हकमारी कर रही है। अगर सरकार शिक्षक नियमावली में संशोधन कर राज्यकर्मी के रूप में समायोजन नहीं करती है तो शिक्षक अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रखेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

कहा कि अपने हक-अधिकार के लिए शिक्षक सरकार से आर-पार की निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। धरना के दौरान राजवंशी देवी उच्च विद्यालय के शिक्षक तेज नारायण साह व ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक राम किशुन अकेला ने बम बरसे चाहे बरसे गोली, सर पर कफन बांध कर निकली शिक्षकों की टोली गीत गाकर समां बांध दिया। धरना में कोषाध्यक्ष मनन प्रसाद सिंह, परीक्षा सचिव मनोरंजन कुमार सिंह, परीक्षा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राम, उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, ममता कुमारी, पचरुखी प्रखंड के शिक्षकगण शामिल थे।