सिवान: साइकिल रैली के माध्यम से परिवार नियोजन के प्रति आमजनों को किया जाएगा जागरूक

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारा का आयोजन किया जाएगा। पखवारा के दौरान जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मेला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आमजनों को जागरूक करने के लिए जिला एवं प्रखंड मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्तर पर 11 जुलाई को ही साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा है कि परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों की जानकारी देने और इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जाना है। इसके लिए पहले प्रखंड स्तर पर सारथी रथ से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ्य केंद्रों में कैंप लगाकर योग्य दंपति को दी जाएगी जानकारी :

जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कैंप लगाकर योग्य दंपति को जानकारी दी जाएगी और पंजीयन किया जाएगा। इच्छुक लोगों को 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, निरोध आदि के उपयोग के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके बाद परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों का लाभ लेने वाले इच्छुक दंपतियों को 31 जुलाई तक चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाएगी। एचडब्ल्यू सुपर जन आरोग्य समिति की बैठक कर परिवार कल्याण की गतिविधियों पर चर्चा होगी। प्रतिभागियों के माध्यम से जनसंख्या स्थिरता पखवारा में की जा रही गतिविधियों को समुदाय में बेहतर ढंग से प्रसारित किया जाएगा।