सिवान: भाकपा माले ने पीएम के जन्म दिन पर मशाल जुलूस निकाल मनाया बेरोजगार दिवस

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर, दारौंदा आदि प्रखंडों में रविवार की शाम भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों को रोजगा देने की मांग की। जानकारी के अनुसार दरौली प्रखंड के दरौली बाजार में रविवार की शाम आरवाइए एवं आइसा कार्यकर्ताओं द्वारा नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मसाला जुलूस निकालकर बेरोजगार दिवस मनाया गया। वहीं मुखिया लालबहादुर भगत ने कहा कि जहां नौजवान युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैंं वही भाजपा वाले मोदी के जन्मदिन मनाने में लगे हुए हैं। मोदी को देश के नौजवानों की कोई चिंता नहीं है। इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दारौंदा में भी भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस पर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता हातों में तख्तियां लिए नफरत का कारोबार बंद करो, रोजगार का प्रबंध करो, रोजी दो, रोजगार दो-नहीं तो गद्दी छोड़ दो’ आदि नारा लगाते हुए मछली मंडी से स्टेशन तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से यह कह कर वोट लिया था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन, रोजगार देना तो दूर, देश में बेरोजगारी का रिकार्ड बना दिया। कार्यक्रम को विजयशंकर राय आदि ने संबोधित किया।