सिवान: महावीरी मेला को ले शांति समिति की बैठक में दिए गए कई निर्देश

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया तथा गुठनी थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में गुठनी में 24 सितंबर तथा बड़हरिया में 26 तथा हरदिया में 27 सितंबर को आयोजित महावीरी मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए विभिन्न मुद्दोंं पर चर्चा हुई तथा कई दिशा निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना परिसर में आयोजित महावीरी मेला को ले थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में 26 को बड़हरिया तथा 27 सितंबर को हरदिया में आयोजित महावीरी मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेले को आपसी सौहार्द के बीच मनाएं, अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि महावीरी मेले के दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मेले की निगरानी सीसी कैमरे से की जाएगी। इस दौरान अश्लील गाना एवं डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है। मौके पर एएसआइ आफताब आलम, सुनील चंद्रवंशी, जकरिया खान, प्रेम प्रकाश सोनी, एकरमुल हक, मुखिया श्रीराम साह, हरजित मांझी आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर गुठनी थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में महावीरी मेला को ले जिला प्रशासन से निर्धारित दिशा निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया तथा इस नियम का पालन करने को कहा गया। बीडीओ संजय कुमार ने दोनों समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द के बीच महावीरी जुलूस निकालने को कहा। बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, हरिश्चंद्र जायसवाल, निर्भय शुक्ला, गिरीश मिश्रा, उमेश राम, राजू वर्मा, मुन्ना कसेरा, उदय राज आदि उपस्थित थे।