सिवान: एएनसी जांच कराने को अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की उमड़ी भीड्

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमितेश कुमार की देखरेख में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा.आ युषी कुमारी द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं की बारी-बारी से जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विशेष शिविर में गर्भवती महिलाओं की शारीरिक जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिविर में सतीश कुमार, संतोष कुमार, प्रीतम कुमार, मधुरेंद्र कुमार, नन्हें कुमार, तबरेज, संजय कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। शिविर में काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गई। वहीं हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजनांतर्गत शिविर लगाकर करीब 166 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार, डा. कन्हैया चौधरी, डा. अंजुम परवीन, स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक, लैब टेक्नीशियन सत्येंद्र पांडेय, दीपक गुप्ता समेत काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं उपस्थित थीं। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।