सिवान: करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिजनों का रोकर बुरा हाल

0
current

सराय ओपी के बड़का गांव की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के बड़का गांव में करेंट के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृतका की पहचान बड़का गांव निवासी रामबचन मांझी के 50 वर्षीय पुत्र नारायण मांझी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जाती है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नारायण मांझी घर का विधुत प्रवाहित टूटी हुई टार को जोड़ रहे थे. तभी वह चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. गांव के लोगों का कहना है कि नारायण मांझी काफी मिलनसार प्रवृत्ति के इंसान थे. लोगों के साथ उठना बैठना सभी को एक समान इज्जत देना उनमें कूट-कूट कर भरी थी. इधर जैसे ही गांव के लोगों को उनकी बिजली की संपर्क में आकर मौत होने की खबर मिली.उनके दरवाजे पर लोगों की लंबी कतारें लग गई. नारायण नाथ की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार के लोगों का भरण-पोषण किया करते थे. उनकी मौत के बाद परिवार के लोगों पर काफी बड़ा मुसीबत आन पड़ा है. कोई मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की अश्वासन दी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौत की खबर मिलते ही पसर गया सन्नाटा

बिजली के संपर्क में आने के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुँचे.लेकिन किसी को भी इस बात का अंदाजा तनिक भी नहीं हुआ कि सीवान में इलाज के दौरान उनकी मौत ही हो जाएगी. परिजनों के अलावा आस पड़ोस के लोग मामले को हल्के में लेते हुए. अपने काम में व्यस्त हो गए थे. लेकिन जैसे ही फोन पर उनकी मृत्यु की खबर मिली चित्रकार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा.