सिवान: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: राजद के जिला प्रवक्ता उमेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बहुत दयनीय स्थिति में है। घंटों – घंटों तक आमजन जाम में फंसकर हलकान होते हैं। सबसे बुरी हालत रोगियों तथा छात्र-छात्राओं की रहती है। उन्होंने कहा कि बबुनिया मोड़, अस्पताल मोड तथा जेपी चौक पर जिस प्रकार ट्रैफिक की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसी प्रकार की सुदृढ़ व्यवस्था ड़ीएवी कालेज मोड, शांति वट वृक्ष, स्टेशन मोड तथा श्रीनगर मोड पर तेजतर्रार पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर की जाए, ताकि आवागमन सामान्य गति से चल सके। उन्होंने कहा कि सिसवन टैक्सी स्टैंड स्थित स्टेशन मोड़ पर सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। जलजमाव के कारण मोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध है कि इस दिशा में कार्यवाही करें। जिससे आमजनों को राहत मिल सके।