सिवान: जिला समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश

0

ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की प्रगति की हुई बिंदुवार समीक्षा

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। डीडीसी द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों (डब्लूपीयू) की अवशेष लक्ष्य 62 को दिसंबर के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपयोगिता शुल्क का निर्धारित प्रखंडवार लक्ष्य को कैंप मोड में ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। एसपायरिंग विलेज को आवश्यक प्रक्रिया कर राइजिंग एवं माडल में बदलने का निर्देश दिया गया। साथ ही दलित, महादलित बसावटों में शौचालय विहीन परिवारों को चिह्नित कर ओडीएफ निर्माण करने एवं शौचालय अच्छादन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शत प्रतिशत जाब कार्डधारकों का आधार सीडिंग कराने का निर्देश :

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत शत-प्रतिशत स्वीकृति के साथ-साथ विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान करते हुए पूर्णता के कार्य में तेजी लाने की बात कही गई। मनरेगा के अंतर्गत बैठक में उपस्थित सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को शत प्रतिशत जाब कार्डधारियों को आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नियमानुसार लंबे समय से अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं प्रति पंचायत प्रति दिवस कम से कम सौ मानव दिवस का सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। मनरेगा के तहत 69 विद्यालयों के चारदीवारी निर्माण हेतु चिह्नित स्थल का भौतिक सत्यापन कर नियमानुसार प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश सभी कनीय अभियंताओं को दिया गया। समीक्षा बैठक में प्रभारी डीआरडीए निदेशक सह डीसीएलआर शहबाज खान, मनरेगा डीपीओ, लेखा प्रशासक एवं स्व-नियोजन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।