सिवान: डेंगू से तीन लोगों की मौत के विभाग सक्रिय

0

परवेज अख्तर/सिवान: प्रखंड के चैनपुर के खलका बाजार के चौधरी टोला में एक सप्ताह में डेंगू से तीन लोगों की मौत होने तथा आधा दर्जन से अधिक लोगों के पीड़ित से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम चौधरी टोला पहुंच संभावित पीड़ित लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के बाद पांच और लोगों में डेंगू की शिकायत होने की बात सामने आई। वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा पीड़ित मोहल्ला व गांव में दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है। सबसे बड़ी बात है कि पिछले एक सप्ताह से अधिक दिनों से चैनपुर मुबारकपुर पंचायत के खलका बाजार चौधरी टोला में डेंगू पांव पसार रहा था, लेकिन सूचना के बाद भी विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रहा था और जब लगातार मौत होने लगी तब विभाग जगा और कैंप लगाकर लोगों की जांच करना शुरू किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही मौत के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इस मोहल्ले में करीब एक दर्जन लोग पीड़ित हैं। लोगों को घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है। चैनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय पांडेय ने बताया कि शनिवार को कैंप लगाकर 46 लोगों की जांच की गई। इसमें छह लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है एवं अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। मेडिकल टीम मोहल्ले के सभी पीड़ित लोगों की जांच करेगी। जांच के बाद जैसा रिपोर्ट आएगा इलाज किया जाएगा। वहीं विभाग द्वारा इस मोहल्ले में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।