सिसवन: डेंगू से एक सप्ताह में महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर के खलका बाजार के चौधरी टोला में डेंगू की चपेट में आने से एक युवक की मौत शुक्रवार की रात गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में हो गई। मृतक की पहचान गांव के शंकर राम के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई। इस प्रकार पिछले एक सप्ताह में डेंगू से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। मृतक इसी पंचायत के वार्ड आठ का सदस्य है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को इसी मोहल्ले के तुफानी चौधरी की पत्नी गीता देवी की मौत हो गई थी जबकि एक सप्ताह पूर्व बालेश्वर राम के पुत्र मुन्ना राम की मौत डेंगू बुखार के कारण हुई थी। इस प्रकार डेंगू बीमारी से मरने वालों की संख्या महिला समेत तीन की हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि करीब एक दर्जन लोग पीड़ित हैं। मृत युवक के पिता ने बताया कि रंजीत कुमार पिछले तीन दिनों से तेज बुखार आ रहा था, शुक्रवार को हालत अधिक बिगड़ने पर हमलोग सिवान एक निजी क्लिनिक में लेकर गए जहां उसकी जांच की गई तो उसमें एनएसवन पाजिटिव पाया गया, चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति बताते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि 20 अक्टूबर को ही इसी मोहल्ले में तुफानी चौधरी की पत्नी गीता देवी और एक सप्ताह पहले बालेश्वर राम के पुत्र मुन्ना राम का भी मौत भी डेंगू बुखार के कारण हो गई है।