सिवान: ग्रामीण क्षेत्रों में धनतेरस की खरीदारी को रही चहल-पहल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को धरतेरस का त्योहार मनाया गया। इस दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में खरीदारी को ले लोगों की भीड़ देखी गई। सुबह से देर शाम तक बाजारों में चहल-पहली रही। इस दौरान दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया जो खरीदारी करने आए लोगों को बरबस आकर्षित कर रहा था। इस क्रम में विभिन्न व्यवसायिक संस्थानों में भगवान गणेश, लक्ष्मी, कुबेर व धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई। लोगों में मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का वाश होता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कारण लोग झाड़ू खरीदारी करते नजर आए। इस दौरान झाड़ू की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा मिट्टी के दीये, बर्तन, आभूषण की दुकान, राशन, कपड़ा, फल व मिठाई की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। लोग सुबह से देर रात तक खरीदारी करते देखे गए। इसके साथ ही लोग दीपावली के लिए भी खरीदारी की। जानकारी के अनुसार, महाराजगंज, दारौंदा, भगवानपुर हाट, लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, बड़हरिया, मैरवा, गुठनी, रघुनाथपुर, सिसवन, हुसैनगंज, हसनपुरा, जीरादेई, आंदर, नौतन आदि प्रखंड मुख्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में काफी चहल-पहल दिखी। इस दौरान कई जगहों पर भीड़ के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।